सर्दियों में खोई चहरे की चमक को दोबारा पाने में मदद करेंगे ये 6 उपाय

By: Ankur Fri, 19 Nov 2021 9:27:54

सर्दियों में खोई चहरे की चमक को दोबारा पाने में मदद करेंगे ये 6 उपाय

ठंड ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया हैं जिसका असर त्वचा पर भी देखने को मिल रहा हैं। ठण्ड के दिनों में त्वचा की नमी खोने लगती हैं और रूखापन आने लगता हैं। इसकी वजह से स्किन डल और बेजान नजर आने लगती हैं। सर्दियों में चहरे की चमक खोने लगती हैं जिसकी वजह से आकर्षण में कमी आने लगती हैं। ऐसे में त्वचा को नमी देने और चमक लौटाने के लिए बाजार के कई उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ प्राकृतिक उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से सर्दियों में खोई चहरे की चमक को दोबारा पाने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty in winter

अंडे और शहद का मास्क

सर्दियों में अंडे और शहद का मास्क लगाया जा सकता है। इससे न सिर्फ आपकी स्किन कोमल रहती है, बल्कि इससे स्किन भी हेल्दी रह सकती है। इसके लिए शहद और अंडे को मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद जब यह सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty in winter

मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपके चेहरे की चमक बढ़ती है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में आप शहद मिलाकर लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और गुलाबजल मिक्स करें। जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद करीब 15 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty in winter

दूध से करें स्किन की देखभाल

ठंड में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैँ। दूध के इस्तेमाल से ठंड में खोई हुई चमक वापस आ सकती है। इसके लिए रात में सोने से पहले रुई की मदद से चेहरे पर दूध लगाएं। इसके बाद सुबह अगले दिन से हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। इससे आपके स्किन की चमक बढ़ेगी। साथ ही स्किन सॉफ्ट भी रहेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty in winter

चेहरे पर लगाएं टमाटर का फेस पैक

ठंड में चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए टमाटर का फेस पैक लगाया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच टमाटर का रस लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। इसके बाद दोनों सामाग्री को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो इसे धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty in winter

नारियल का तेल

स्किन पर निखार लाने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल न सिर्फ आपके चेहरे पर चमक लौटा सकता है। बल्कि इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो सकती है। सर्दियों में यह आपके लिए काफी असरकारी हो सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,beauty in winter

चावल और तिल का स्क्रब

ठंड में चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए आप चावल और तिल के स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल और तिल को बराबर मात्रा में लें। अब इन्हें किसी बर्तन में भिगोकर रख दें। जब यह अच्छे से भीग जाए, तो इसे पीस लें। नहाने से पहले इसे आप अपने चेहरे और बॉडी पर लगाएं। फिर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब करें।

ये भी पढ़े :

# डिविलियर्स के संन्यास पर भावुक हुए कोहली, धोनी की पत्नी के बर्थडे का वीडियो वायरल, कप्तानी पर बोले फिंच

# शरीर में प्रोटीन की कमी की ओर इशारा करते हैं ये संकेत, न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज

# क्या आपको भी सता रहीं हैं अनिद्रा की समस्या, इन देसी नुस्खों से मिलेगी राहत

# चांद के साथ करीना ने दिखाए अपने चांद! कपिल ने ऐसे मनाया गिन्नी का बर्थडे, मोबाइल छीन भागे जॉन...

# अहमदाबाद: फेमस फोक सिंगर उर्वशी रादादिया पर बरसे नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com